Indian Railways : 24 जनवरी से चलेगी दुमका-पटना एक्सप्रेस

इस ट्रेन का कॉमर्शियल स्टॉपेज राजेंद्र नगर टर्मिनल, बख्तियारपुर, बाढ़, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बाराहाट, हंसडीहा, नोनीहाट व बारापलासी में होगा. इस ट्रेन का प्राइमरी मेनटेनेंस धनबाद में होगा. ट्रेन रोजाना चलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2024 5:45 AM

दुमका : झारखंड की उपराजधानी दुमका के लोग 24 जनवरी से बिहार की राजधानी पटना तक सीधी ट्रेन सेवा का लाभ ले पायेंगे. दुमका-पटना एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड ने 24 जनवरी से व पटना-दुमका एक्सप्रेस को 25 जनवरी से चलाने का निश्चय किया है. 8 जनवरी को ही रेल मंत्रालय व रेलवे बोर्ड ने 13334 पटना-दुमका व 13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस के प्रस्तावित समय सारणी को अनुमोदित कर दिया था. समय सारणी को अनुमोदित करने के साथ ही इस पटना-दुमका एक्सप्रेस के परिचालन का मार्ग भी प्रशस्त हो गया था. बता दें कि इस ट्रेन का कॉमर्शियल स्टॉपेज राजेंद्र नगर टर्मिनल, बख्तियारपुर, बाढ़, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बाराहाट, हंसडीहा, नोनीहाट व बारापलासी में होगा. इस ट्रेन का प्राइमरी मेनटेनेंस धनबाद में होगा. ट्रेन रोजाना चलेगी.

कुल 22 कोच होंगे इस मेल एक्सप्रेस ट्रेन में

इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर चलनेवाले इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे. जिनमें एलडब्लूएसीसीएन-06, एलएसएलआरडी-01, एलडब्ल्यूएलआरआरएम-01, एलडब्ल्यूएससीएन-08, एलएस-03, एलडब्लूएसीसीडब्ल्यू-02, एलडब्लूएफएसी-01 होंगे.

समय सारणी

13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस

स्टेशन-आगमन-प्रस्थान

दुमका-खुलेगी-14.05

बारापलासी-14.18-14.19

नोनीहाट-14.33-14.34

हंसडीहा-14.50-14.52

बाराहाट-15.34-15.36

भागलपुर-16.32-16.37

सुल्तानगंज-17.03-17.05

जमालपुर-17.48-17.50

अभयपुर-18.14-18.16

किउल-18.47-18.52

बाढ़-19.50-19.52

बख्तियारपुर-20.03-20.05

राजेंद्रनगर-20.50-20.52

पटना-21.45-पहुंचेगी

13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस

स्टेशन-आगमन-प्रस्थान

पटना-खुलेगी-06.40

राजेंद्रनगर-06.48-06.50

बख्तियारपुर-07.26-07.28

बाढ़-07.38-07.40

किउल-08.49-08.54

जमालपुर-09.40-09.42

सुल्तानगंज-10.06-10.08

भागलपुर-11.05-11.10

बाराहाट-12.06-12.08

हंसडीहा-12.43-12.45

नोनीहाट-13.00-13.01

बारापलासी-13.14-13.15

दुमका-13.30-पहुुंचेगी

Also Read: दुमका : ग्रामीणों ने कोल ब्लॉक व कोल साइडिंग के विरोध में किया प्रदर्शन

Next Article

Exit mobile version