Jharkhand Naxal News: गणतंत्र दिवस के पहले दुमका जिले की पुलिस को एसएसबी की 35वीं बटालियन के सहयोग से बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने उग्रवाद प्रभावित शिकारीपाड़ा प्रखंड के काराकाटा पहाड़ से भारी मात्रा में विस्फोटक, नक्सली साहित्य तथा माओवादी संगठन व पीएलजीए से जुड़े बैज बरामद किये हैं.
भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
एसपी अंबर लकड़ा और एसएसबी के कमांडेंट एमके पांडेय ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शिकारीपाड़ा के काराकाटा पहाड़ और आसपास के वनक्षेत्र में नक्सलियों द्वारा विस्फोटक छिपाकर रखे गये हैं. सूचना के सत्यापन एवं बरामदगी के लिए एक छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसमें काराकाटा पहाड़ी के निचले हिस्से में उथली मिट्टी दिखाई पड़ी, जहां कुछ झाड़ी और पेड़ लगाये गये थे, जो सूखे हुए थे. यहां मिट्टी और रखी गयी झाड़ी को हटाने पर प्लास्टिक बोरा में नियोजेल जिलेटीन 200 पीस, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 411 पीस, पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गुरिल्ला आर्मी के 18 बैज, माओ की तस्वीर लगी बैज 31 पीस, विस्फोटक के उपयोग के लिए रखे गये कोर्डेक्स वायर 50 मीटर, नक्सल साहित्य नया भारत 27 प्रति बरामद की गयी. यह नक्सल साहित्य 2015 में प्रकाशित हुई थी.
इस क्षेत्र से पहले भी नक्सली सामान हो चुके हैं बरामद
एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि एसएसबी के साथ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों द्वारा छिपाये गये सामान बरामद किया है. पहले भी इस तरह से नक्सलियों द्वारा छिपाये गये सामान बरामद हुए थे. हमलोग लगातार इसपर काम कर रहे थे. नक्सलियों की साजिश को नाकाम किया गया है. नक्सली इस इलाके में लगातार पैठ बनाने में लगे रहे हैं. यह जांच का विषय है कि इसे कब रखा गया था और कितना पहले. किसने रखा था, यह भी जांच चल रही है. हमलोग इस तरह की और सामानों की बरामदगी में लगे हैं. आगे भी इस कड़ी में सूचना मिलेगी, हमें ऐसी उम्मीद है कि इसमें आर्म्स व अन्य चीजें बरामद हो सकती हैं.
छापेमारी टीम में ये सभी थे शामिल
छापेमारी के लिए गठित की गयी टीम में एसएसबी की ओर से डिप्टी कमांडेंट गुलशन कुमार, एसडीपीओ सदर नूर मुस्तफा अंसारी, एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट फूल सिंह मीणा, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी संजय सुमन, एसआई खुर्शिद आलम, लाल बहादुर यादव, एसएसबी के हेड काउंसटेबल भीम सिंह, मनीष कुमार सिंह, किशोर कुमार मंडल व प्रदीप कुमार, काउंसटेबल दीपांकर दास, विष्ण राम, राजेश कुमार, कल्याण बिरूवा, राकेश चोपड़ा, बंटी सांगा, खिलारी बाबा साहब, शिव कुमार यादव, नंजू नाथ तलवार, मारकोनडियाह जीबी, सौरभ कुमार, दामोर धिरेंद्र, श्रवण कुमार सिंह, कश्मीर सिंह व राकेश कुमार सिंह शामिल थे.