Road Accident In Dumka: अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत
Road Accident In Dumka : दुमका के तालझारी थाना क्षेत्र में अनिंयत्रित पिकअप वैन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य दो घायल हो गए.
Road Accident In Dumka : तालझारी थानान्तर्गत सहारा रायकिनारी मेन रोड पर भेलवा मोड़ के पास अनियंत्रित पिकअप वैन और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि बाइक में सवार अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान पड़रिया गांव के रहनेवाले सकुर मियां के बेटे मोती मंसुरी(36) के रूप में हुई है. वहीं उसके साथ बाइक में बैठा समसुल मंसूरी(58) और फिरोज मंसूरी (26) गंभीर रूप से घायल हो गये.
दुर्घटना के बाद आस-पास के लोगों ने एंबुलेंस को फोन कर बुलाया
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया और फिर उसमें तीनों घायल को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टर ने मोती मंसूरी को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों युवक को बेहतर इलाज के लिए फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका रेफर किया. चिकित्सक ने बताया कि मृतक के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गयी जबकि घायल में से समसुल मंसुरी का पैर की हड्डी टूट गया है.
आधे घंटे तक लोगों ने जाम रखा रास्ता, पुलिस के समाझाने के बाद माने लोग
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटना स्थल पर आक्रोशित भीड़ को समझा बुझा कर शांत किया. करीब आधे घंटे तक घटनास्थल पर जाम की स्थिति बनी रही. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा. वहीं मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग की. वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और पिकअप वैन को घटनास्थल से जब्त कर लिया है. इस दुर्घटना में बाइक और पिकअप वैन क्षतिग्रस्त हो गया.
चश्मदीदों ने कहा मृतक हेलमेट पहना रहता तो बच जाती जान
लोगों ने बताया कि बाइक चालक हेलमेट नहीं पहना था, यदि हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. लोगों ने बताया कि पिकअप वैन तेज गति में सरैयाहाट की तरफ से आ रही थी जबकि बाइक सहारा बाजार से वापस घर जा रहा था, इसी बीच मोड़ पर बाइक और पिकअप वैन में टक्कर हो गयी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Also Read: Deoghar Road Accident: शादी की खुशियां मातम में बदली, पालोजोरी में सड़क हादसे में 3 की मौत