Dumka Road Accident: दुमका में हाइवा और कार में भिड़ंत, पाकुड़ के दंपती की मौत, बेटी जख्मी

Dumka Road Accident: दुमका में हाइवा और कार में भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में पाकुड़ के दंपती की मौत हो गयी. बेटी जख्मी है. गुस्साए ग्रामीणों ने दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग को दो घंटे तक जाम रखा. काफी मशक्कत के बाद घायल चालक को कार से बाहर निकाला गया.

By Guru Swarup Mishra | November 2, 2024 9:17 PM

Dumka Road Accident: दुमका नगर-दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के कुकुरतोपा गांव के पास हाइवा और ऑल्टो कार की टक्कर में पाकुड़ के दंपती की मौत हो गयी. वहीं बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर जामा थाना, विश्वविद्यालय ओपी और मुफस्सिल थाने की पुलिस की सहायता से हादसे के शिकार लोगों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने घायल दंपती को मृत घोषित कर दिया. बेटी को प्राथमिक उपचार के बाद पीजेएमसीएच में भर्ती किया गया है.

मौत से आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम

मृतकों में पाकुड़ जिला अंतर्गत गोसाईपुर मोगला पाड़ा कोयला रोड के फ्रांसिस टुडू (60 वर्ष) और उनकी पत्नी शामिल हैं. घायल बेटी जुली टुडू का इलाज चल रहा है. काफी मशक्कत के बाद घायल चालक को कार से निकालकर पीजेएमसीएच भेजा गया. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. पुलिस पदाधिकारियों के समझाने और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने के बाद जाम समाप्त हुआ.

बंदरजोड़ी में आयोजित सभा से बेटी के साथ लौट रहे थे दंपती

मृतक के परिजनों ने बताया कि वे लोग बंदरजोड़ी में चल रही सभा में शामिल होने आये थे. लौटने के दौरान कुकुरतोपा गांव के पास पाकुड़ की ओर से आ रहे हाइवा की चपेट में आय गये. हादसे के बाद हाइवा छोड़कर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. भीड़ का फायदा उठाकर खलासी फरार हो गया. चालक संतोष साह कोडरमा जिला के जयनगर गांव का रहनेवाला है. वह पाकुड़ से गिट्टी लेकर यूपी जा रहा था. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना पुलिस पोस्टमार्टम प्रक्रिया में जुटी थी. सामाजिक कार्यकर्ता स्टीफन मरांडी ने बताया कि ग्रामीणों की मांग है कि हादसों पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन इस रोड पर ब्रेकर लगाये और जल्द से जल्द कोयला लाने और ले जाने के लिए अलग सड़क बनाये, ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके.

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: झारखंड के दूसरे चरण के रण में 1 ट्रांसजेंडर और 55 महिला समेत 528 प्रत्याशी, 20 नवंबर को है वोटिंग

Next Article

Exit mobile version