दुमका. भाजपा जिला इकाई की ओर से श्री अग्रसेन भवन में विभाजन की विभीषिका पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में आए भाजपा के प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा ने कहा कि 14 अगस्त 1947 को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने प्रधानमंत्री बनने के लालच में भारत के दो टुकड़े करके पाकिस्तान बनाया. लगभग 10 लाख लोगों का जीवन इस विभाजन से बहुत प्रभावित हुआ. विभाजन के बाद सरेआम कत्लेआम मचा हुआ था. अनेकों लोग बेघर हो गए थे. अखंड भारत के लिए ये विभाजन काला दिन के रूप में मनाया जाता है. संगोष्ठी में मुख्य रूप से पूर्व सांसद सुनील सोरेन, पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, जिला प्रभारी संजीव जजवाड़े, जिला अध्यक्ष गौरवकांत, निवर्त्तमान जिलाध्यक्ष परितोष सोरेन, महामंत्री मनोज पांडेय व पवन केसरी, जिला उपाध्यक्ष मार्शल ऋषिराज टुडू, धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, विवेकानंद राय, बबलू मंडल, पिंटू साह, अनुज आर्या, सीताराम पाठक, गुंजन मरांडी, मुन्ना सिंह, नवल किस्कू, अमिता रक्षित, सोनी हेंब्रम, ममता साह, प्रिया सिंह, रूपेश मंडल, ओम केसरी, अविनाश सोरेन, अनूप कुमार, तरुण नन्दी, अभिजीत सुमन, बिनोद मंडल, हेमंत साहा सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है