दुमका. सीआइएससीइ रीजनल फुटबॉल टूर्नामेंट बिहार-झारखंड का आयोजन शुक्रवार से कमारदुधानी स्थित जिलास्तरीय स्टेडियम में शुरू हुआ. रीजनल कप फुटबाल टूर्नामेंट में इन दोनों ही राज्यों के कुल छह जोन पटना, भागलपुर, जमेशदपुर, धनबाद और देवघर के अंडर- 14, अंडर- 17, अंडर- 19 के बच्चों ने भाग लिया. टूर्नामेंट की शुरुआत सीआइएससीइ के झंडोत्तोलन के साथ हुई. मौके पर राष्ट्रगान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये अतिथियों का स्वागत मेजबान संत जोसेफ स्कूल के खिलाड़ियों ने किया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीसी के कार्यकारी प्रमुख फादर डोमनिक, उप प्राचार्य फादर सीरिल, फादर रुफस ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन मैच जमशेदपुर और भागलपुर के टीम के बीच खेला गया, जिसमें अंडर-17 में जमशेदपुर की टीम विजेता रही. दूसरे मुकाबले में अंडर-19 में धनबाद ने भागलपुर को 3-1 से, तीसरे मुकाबले में अंडर-17 में रांची ने पटना को 7-1 से, चौथे मैच में रांची ने देवघर के अंडर-19 को 4-2 से, पांचवे मुकाबले में भागलपुर ने धनबाद के अंडर-14 की टीम को 5-0 से पराजित किया. वहीं, छठे व सातवें मुकाबले में अंडर-17 व अंडर-19 वर्ग में जमशेदपुर ने धनबाद को क्रमश: 1-0 व 5-3 से पराजित किया. वहीं, आज खेले गये पहले सेमीफाइनल में अंडर-17 मुकाबले में रांची ने 5-2 से देवघर को परास्त तक फाइनल में जगह बना ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है