11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक सवार उचक्कों ने महिला के गले से छीनी सोने की चेन, पूरी वारदात सीसीटीवी में हुई कैद

प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की तलाश की जा रही है. पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था बढ़ा दी गयी है

दुमका नगर. शहर के रसिकपुर मोहल्ले में बाइक सवार उचक्कों ने महिला के गले से सोने की चेन छीन लिया. रसिकपुर निवासी किरण गुप्ता ने चेन छिनतई की लिखित सूचना नगर थाना को दी है. जानकारी के मुताबिक वह अस्पताल से पैदल घर लौट रही थी. घर से महज कुछ दूरी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन छिनतई कर फरार हो गये. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अमित कुमार लकड़ा ने बताया किरण गुप्ता का आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की तलाश की जा रही है. पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. बतादें कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. हाल के दिनों में जितनी भी वारदात घटित हुई है, सभी को एक ही तरीके से अंजाम दिया गया है, जिसमें बाइक सवार हेलमेट पहना रहता है और पीछे बैठा आदमी छिनतई की वारदात को अंजाम देता है. इसी तरह से 15 मई को शिवपहाड़ मोहल्ले से दिन दहाड़े महिला के गले से पल्सर बाइक सवार उचक्कों ने सोने की चेन छीन ली थी. मामले में शिव सुंदरी रोड निवासी सोनी देवी द्वारा नगर थाना में बाइक सवार उचक्कों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. दो माह के बाद भी बाइक सवार उचक्के पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. सोनी देवी बस स्टैंड स्थित दुकान से पैदल घर जा रही थी. शिव पहाड़ मोहल्ले बाइक सवार दो युवक पहुंचे और गले से चेन छीनकर फरार हो गये. वहीं, बाइक सवार उचक्कों ने 21 जून को गांधी नगर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय की प्राचार्या दया रानी के गले से चेन छीन ली थी. वह शहर के ग्रांट इस्टेट मोहल्ले की रहनेवाली है. घटना के दिन दया रानी स्कूल छुट्टी के बाद पैदल घर जा रही थी. स्कूल से महज कुछ दूरी पर बाइक सवार दो युवक पहुंचे और प्राचार्या के गले से सोने की चेन छीनकर टाटा शोरूम की ओर फरार हो गये थे. बदमाशो में एक ने हेलमेट पहन रखा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel