टैंकर के धक्के से बाइक सवार घायल

दुमका-सिउड़ी पथ पर मसानजोर थाना क्षेत्र के नाड़ातला के पास शनिवार की शाम टैंकर की चपेट में

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 12:18 AM
an image

रानीश्वर. दुमका-सिउड़ी पथ पर मसानजोर थाना क्षेत्र के नाड़ातला के पास शनिवार की शाम टैंकर की चपेट में एक बाइक आ गयी. इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर मसानजोर थाने की पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी रानीश्वर पहुंचाया. जहां डाॅ आजाद शेखर पंडित व अन्य चिकित्सा कर्मियों ने प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया. घायल का नाम रामदास हेंब्रम (46) है जो टोंगरा थाना क्षेत्र के तांतलोई गांव का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार एक टैंकर दुमका की ओर से सिउड़ी की ओर जा रहा था. उसी क्रम में बाइक टकरा जाने से दुर्घटना घटी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version