शोक संतप्त परिवार को भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने बंधाया ढांढस

पूर्व मुखिया के परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 8:27 PM

जामा. दुमका लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने बुधवार को जामा प्रखंड क्षेत्र की नाचनगड़िया पंचायत के पूर्व मुखिया सीरील सोरेन के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर उनके घर पहुंची. भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने शिकारपुर पहुंच कर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. इसी क्रम में उन्होंने भुटोकोड़िया, बेदिया, चिगलपहाड़ी, छैलापाथर पंचायत का दौरा किया और जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान ग्रामीणों से केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं की चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत, जनवितरण दुकान के तहत मिलने वाले राशन हो या प्रधानमंत्री आवास योजना, इनसे कोई गांव-कोई टोला वंचित नहीं रहा है. उन्होंने इस चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की. मौके पर प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा मुन्ना, भाजपा नेता सुरेश मुर्मू, इंद्रकांत यादव, संतोष पुजहर, विमल मरांडी, बिशू टुडू, हराधन मरीक, राजू प्रसाद दर्वे, मनोज हांसदा, देवेन्द्र साह, प्रदीप कुमार दर्वे, विभिषण मुर्मू, राजेश हेम्ब्रम, सुभाष मंडल, दुर्योधन राय, देवेन्द्र साह, गफ्फार खां आदि मौजूद थे,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version