दुमका : चार वर्षीय यूजी प्रोग्राम के लिए नया सिलेबस तैयार करेगा सिदो कान्हू मुर्मू युनिवर्सिटी
दुमका के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलपति की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें चार वर्षीय यूजी प्रोग्राम के लिए नया सिलेबस बनाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा भी कई अन्य निर्णय लिए गए.
Dumka News: प्रभारी कुलपति प्रो डॉ विमल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें झारखंड सरकार के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के राष्ट्रीय शिक्षा नीति कार्यान्वयन प्रकोष्ठ द्वारा तैयार पाठ्यचर्या की रूपरेखा और क्रेडिट प्रणाली ड्राफ्ट के अनुसार चार वर्षीय यूजी प्रोग्राम के लिए नया सिलेबस बनाने का निर्णय लिया गया. कुलपति ने सभी स्नातकोतर विभाग के विभागाध्यक्षों को बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक कर नये ड्राफ्ट के अनुसार सिलेबस तैयार कर डीएसडब्लू कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. सभी विभागाध्यक्षों को डिपार्टमेंट रिसर्च काउंसिल की मीटिंग सफलतापूर्वक आयोजित कराने का निर्देश दिया. शोधर्थियों को शोधनिर्देशक आवंटित करते समय रिसर्च टॉपिक और शिक्षक का विशेषज्ञता में मेल खाये. इस बात को ध्यान में रखने को कहा. बैठक में उपस्थित सदस्यों के सर्वसहमति से विवि की शोध गुणवत्ता को बेहतर करने के दिशा महत्वपूर्ण निर्णय लिया.
अब से विवि में पीएचडी प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन के लिए नया प्रारूप में शोध प्रस्ताव या सिनोप्सिस शोधर्थियों को तैयार करना होगा. बैठक में कुलपति ने सभी विभागाध्यक्षों को शोध-निर्देशक आवंटित करते समय विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षको को भी शोधार्थी आवंटित करने का निर्देश दिया. सभी संकायाध्यक्षों को 24 जुलाई को पत्र भेजा गया है. 15 दिनों के अंदर सभी विभाग में डिपार्टमेंट रिसर्च काउंसिल का मीटिंग करने के लिए कहा गया है. इसमें सभी कोर्स वर्क परीक्षा पास कर चुके शोधर्थियों को रिसर्च प्रपोजल या सिनोप्सिस जमा करना होगा.
बैठक में डीएसडब्लू डॉ संजय कुमार सिंह, रजिस्ट्रार डॉ संजय कुमार सिन्हा, डॉ बसंत कुमार गुप्ता, डॉ टीपी सिंह, डॉ अब्दुस सत्तार, डॉ रविंद्र केएस चौधरी, डॉ विनय कुमार सिन्हा, डॉ एसएन अधिकारी, डॉ निलेश कुमार, डॉ हसमत अली, डॉ पीपी सिंह, डॉ संजीव कुमार सिन्हा, डॉ एसएल बोंडिया, डॉ सुशील टुडू, डॉ स्नेहलता मुर्मू, डॉ चंपावती सोरेन, डॉ विनोद कुमार शर्मा, डॉ शम्स तबरेज खान, राजीव रंजन सिन्हा, डॉ इंद्रनील मंडल, दीपक कुमार दास आदि उपस्थित थे.
एसकेएमयू ने 11 परीक्षाओं के कार्यक्रम किये घोषित
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा कुल 11 परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया. विवि के जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक कुमार दास ने बताया कि सभी परीक्षाएं निम्नलिखित तिथि से शुरू होगी.
-
बीएड सेमेस्टर-1 (सत्र-2022-24) – 10 से 16 अगस्त
-
बीएससी ओफ्थल्मिक तृतीय वर्ष (सत्र-2019-22)- 8 से 14 अगस्त
-
बीपीटी सेमेस्टर-6 (सत्र-2018-22)- 8 से 14 अगस्त
-
बी. फार्म सेमेस्टर-6 (सत्र-2018-22)- 8 से 16 अगस्त
-
बी. फार्म सेमेस्टर-3 (सत्र-2020-24)- 10 से 16 अगस्त
-
एमसीए (बैकलॉग)- 8 से 16 अगस्त
-
एम लिस सेमेस्टर-1- 8 से 14 अगस्त
-
बी. लिस सेमेस्टर-1-10 से 14 अगस्त
-
बीबीए और बीसीए सेमेस्टर-1 (सत्र-2022-25) – 8 से 14 अगस्त
-
एमबीए और एमसीए सेमेस्टर -1 (सत्र-2022-24) – 8 से 16 अगस्त
-
एमबीए और एमसीए सेमेस्टर-3 (सत्र-2021-23) – 8 से 16 अगस्त