पथराकाटा के पास सूखे पेड़ की डाल गिरने से बाल-बाल बची कार
मुख्य सड़क पर पथराकाटा के पर गिरी डाली
शिकारीपाड़ा. दुमका-रामपुरहाट पथ पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पथराकाटा के पास सूखे पेड़ की डाली गिरने से एक कार बाल-बाल बच गयी. मंगलवार सुबह आंधी पानी से पथराकाटा के पास एक सूखे पेड़ से एक डाली टूट कर सड़क पर गिर गयी. उक्त डाली के गिरने के कुछ सेकेंड पूर्व ही एक कार गुजरी थी. लालदेव राय, बुदिशल टुडू आदि ग्रामीणों के अनुसार सड़क पर गिरी उक्त डाली की चपेट में आने से एक कार बाल-बाल बची है. ग्रामीणों ने बताया कि दुमका रामपुरहाट मुख्य सड़क किनारे सूखे पेडों को कटवाने को लेकर एनएच कार्यालय देवघर में शिकायत की गयी थी, पर आश्वासन देने के बाद भी मुख्य सड़क किनारे पथराकाटा के पास उक्त सूखे पेड़ों को कटवाया नहीं जा सका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है