14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगलापोखर से पहाड़िया टोला तक सड़क बनाने का रास्ता साफ

पहाड़िया टोले तक पहुंचने के लिए फिलहाल कोई सड़क नहीं है. ग्रामीणों को धान खेतों के मेड़ से होकर आना जाना करना पड़ता

फोटो इसी तालाब के मेड़ से पहाड़िया टोले तक बनायी जायेगी पक्की सड़क रानीश्वर. दुमका-सिउड़ी पथ पर सदर प्रखंड के रानीबहाल मंगलापोखर से पहाड़िया टोला तक सड़क बनाने का रास्ता साफ हो गया है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार आरइओ विभाग से दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क के मंगलापोखर से तालाब का मेड़ तथा धान खेत होकर सर्वे किया गया है. करीब चार सौ मीटर लंबी तक सड़क बनाने के लिए जमाबंदी जमीन के रैयतों को जमीन अधिग्रहण के लिए भुगतान भी किया जा रहा है. पहाड़िया टोले तक पहुंचने के लिए फिलहाल कोई सड़क नहीं है. ग्रामीणों को धान खेतों के मेड़ से होकर आना जाना करना पड़ता है. प्रभात खबर में इस संबंध में कई बार प्रमुखता से खबर प्रकाशित किये जाने के बाद प्रशासन संज्ञान लेते हुए बांदरकोंदा से पहाड़िया टोले तक पक्की सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति दिया था. पर पहाड़िया टोला तक पहुंचने के लिए कुछ दूरी तक धान खेत रहने से विभाग की ओर से पहाड़िया टोले तक सड़क नहीं बनवा कर इधर-उधर सड़क बनाकर छोड़ दिया गया था और ग्रामीणों की समस्याएं जैसे की तैसे रह गयी थी. उस समय विभाग की ओर से जमीन अधिग्रहण किये जाने पर आसानी से सड़क बन जाता. ग्रामीण बिच्छू पहाड़िया ने बताया कि इस बार विभाग की ओर से सड़क निर्माण के लिए पहल शुरू की गयी है. पक्की सड़क बन जाने से हम ग्रामीणों की समस्या दूर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें