श्रावणी मेला क्षेत्र में कर्तव्यहीनता के आरोप में तीन जवान निलंबित, एसपी ने श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्त तीन जवान को किया निलंबित
यह कार्रवाई दुमका पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार की
बासुकिनाथ. राजकीय श्रावणी मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर प्रतिनियुक्त तीन पुलिस जवानों को अपने प्रतिनियुक्ति स्थल से अनुपस्थित रहने व विभागीय आदेश का अनुपालन नहीं करने के कारण, कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित किया गया. यह कार्रवाई दुमका पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार की द्वारा की गयी. बताया जा रहा है कि जैप-4 बोकारो से आए आरक्षी संख्या-541 वीरेंद्र कुमार यादव एवं जामताड़ा जिला बल से आये आरक्षी संख्या-123 साइमन मरांडी और आरक्षी संख्या-370 गोस्सनर एक्का को बिना बताए अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने के कारण कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है. एसपी ने यह कारवाई एसडीओ कौशल कुमार एवं एसडीपीओ संतोष कुमार के जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई की. एसडीओ मेला क्षेत्र के सभी ओपी में घूम-घूम कर व्यवस्था का जायजा ले रहे थे, इसी क्रम में तीन जवान अपने डयूटी से गायब पाये गये. इस कारवाई के बाद से सभी आरक्षी समय से प्रतिनियुक्त स्थल पर ड्यूटी करते देखे गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है