Loading election data...

Jharkhand News: दुमका किशोरी हत्याकांड मामले में बाबूलाल मरांडी की मांग- NIA करें जांच

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने दुमका किशोरी की हत्या मामले में एनआईए जांच की मांग की है. झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार घुसपैठ हो रही है. ऐसी आपराधिक घटनाएं लगातार हो रही हैं. उन्होने कहा कि राज्य पुलिस सरकार के दबाव में ठीक से काम नहीं कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2022 9:46 AM

दुमका : पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी रविवार को दुमका के रानीश्वर पहुंचे और मृत आदिवासी किशोरी के परिजनों से मुलाकात की. मृतका के माता-पिता ने श्री मरांडी को बताया कि राजमिस्त्री अरमान अंसारी ने उनकी बेटी को मार डाला. उन्होंने कहा कि शादी का प्रलोभन देकर अरमान ने उनकी बेटी को गर्भवती बना दिया. उसने जब शादी करने की बात अरमान से कही तो उसने हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया.

ताकि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो. यह सुन बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पूरे मामले की एनआइए से जांच कराने की जरूरत है. झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार घुसपैठ हो रही है. ऐसी आपराधिक घटनाएं लगातार हो रही हैं. इसमें एक समुदाय विशेष की ही संलिप्तता सामने आ रही है. केंद्र सरकार की भी ऐसी ही रिपोर्ट है. श्री मरांडी ने कहा कि राज्य की पुलिस सरकार के दबाव में ठीक से जांच नहीं कर सकती. एनआइए से मामले की जांच हो. श्री मरांडी ने परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान की.

पीड़िता के परिजन को भाजपा देगी 30 लाख

भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पार्टी की ओर से परिजनों को 30 लाख रुपये की मदद दिलाने का ऐलान किया है. सांसद ने ट्वीट कर कहा है कि इस परिवार की कानूनी लड़ाई अपराधी को फांसी की सजा दिलाने तक भाजपा लड़ेगी.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version