अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गयी भव्य तिरंगा यात्रा

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एसकेएमयू के कुलपति प्रो डॉ विमल प्रसाद सिंह ने झंडा दिखाकर यात्रा को रवाना किया

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 12:02 AM
an image

दुमका. सामाजिक कार्यकर्ता अंकित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एसकेएमयू के कुलपति प्रो डॉ विमल प्रसाद सिंह ने झंडा दिखाकर यात्रा को रवाना किया. कुलपति ने कहा कि यह तिरंगा न केवल राष्ट्रीय एकता और अखंडता का प्रतीक है, बल्कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों की याद को भी ताजा करता है. विशिष्ट अतिथि डॉ मनीष भारती ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और एकजुटता का संदेश फैलाना है. डॉ श्वेता स्वराज ने कहा कि यह यात्रा देश की आजादी में अपने सर्वस्व को न्यौछावर करनेवाले शहीदों के प्रति समर्पित था. रसिकपुर बड़ा बांध से एसपी कॉलेज रोड, पोखरा चौक होते हुए यह तिरंगा यात्रा विभिन्न मार्ग से गुजरी, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने अपने हाथों में तिरंगा धारण किया और सड़कों पर कदम से कदम मिलाकर मार्च किया. यंग उड़ान के अध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त जतीन कुमार ने कहा कि आयोजन में बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी भाग लिया. इस अवसर रिंकू बख्शी, डॉ तुषार ज्योति, अभिषेक रंजन, राजू पुजहर, नरेंद्र कुमार गुप्ता, विकास ठाकुर, विकास कुमार साह, विकास दुबे, वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल डायरेक्टर अजय दुबे, राजेश कुमार झा, अंजन कुमार यादव, सिदो-कान्हू स्कूल के सचिव प्रदीप मुखर्जी, देवप्रिया मुखर्जी, किंडर रोज प्ले स्कूल डायरेक्टर दीपमाला शर्मा, ग्रीन माउंट एकेडमी स्कूल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के करुण राय, संतोष, बाल भारती स्कूल के प्राचार्य सुभोजित रूज, किशोर साह, लक्ष्य 07 की देवश्री गोस्वामी, नेत्र चिकित्सक दिवाकर वत्स, डॉ संजीव सिंह, डॉ कलानंद ठाकुर, डॉ विनोद शर्मा, राजेश, राधेश्याम वर्मा, गायत्री जायसवाल, संदीप कुमार जय, प्रीति कुमारी, तनु कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version