अंतिम सोमवारी को 2234 डाक बमों ने किया जलार्पण

डाक बम व श्रद्धालु बोल बम-बोल बम के जयकारे के साथ भोले बाबा के दरबार की ओर आगे बढ़ते जा रहे

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 12:10 AM
an image

हंसडीहा. हंसडीहा के रास्ते सावन के अंतिम सोमवारी को बाबा बासुकिनाथ को जाने वाले 2234 डाक बमों को प्रशासनिक शिविर में टोकन दिया गया. रविवार रात 11 बजे से डाक बमों का प्रवेश हंसडीहा में शुरू हो गया था. हंसडीहा से लेकर बासुकिनाथ तक श्रद्धालुओं और सेवा करनेवाले ग्रामीणों को तांता लगा रहा. डाक बम व श्रद्धालु बोल बम-बोल बम के जयकारे के साथ भोले बाबा के दरबार की ओर आगे बढ़ते जा रहे थे. पूरा मार्ग भोले के भक्तों की सेवा में सेवार्थी से पटा रहा़ जगह जगह पर शर्बत, शुद्ध पेयजल, दर्द नाशक दवाई, फल इत्यादि के साथ लोग डाक बम की सेवा कर रहे थे. प्रशासन की ओर से पुलिस बल भी जगह-जगह सुरक्षा में तैनात थे. रिमझिम फुहारों एवं खुशनुमा मौसम में डाक बम अपने पैरों में पड़े छालों की पीड़ा को भूल कदम आगे बढ़ा रहे थे. इसके अलावा स्थानीय शिवालयों में भी अंतिम सोमवारी को लेकर पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version