स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 700 अनुबंधकर्मियों को दो माह से मानदेय नहीं, आंदोलन का बना रहे हैं मूड
अनुबंध कर्मियों के अंतर्गत एएनएम, जीएनएम, कार्यक्रम प्रबंधक इकाई, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, फार्मेसिस्ट, एलटी आदि अनुबंध कर्मी आते हैं
दुमका. जिला अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अनुबंध कर्मियों का मानदेय विगत दो महीने से नहीं मिला है. कर्मियों ने जल्द मानदेय भुगतान न किये जाने की स्थिति में आंदोलन करने की बात कही है. पूरे जिले में लगभग सात सौ के करीब अनुबंधकर्मी इससे प्रभावित हो रहे हैं. दुमका जिला अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अनुबंध कर्मियों का मानदेय विगत दो महीने से नहीं मिला है. अनुबंध कर्मियों के अंतर्गत एएनएम, जीएनएम, कार्यक्रम प्रबंधक इकाई, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, फार्मेसिस्ट, एलटी आदि अनुबंध कर्मी आते हैं. सभी अनुबंध कर्मियों का अल्प मानदेय है और दो महीना से मानदेय नहीं मिलने के कारण घर, परिवार और ड्यूटी करने में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. समय पर बच्चों के स्कूल की फीस नहीं जमा होने पर बच्चों की पढ़ाई पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इसके साथ बड़े बुजुर्गों के चिकित्सा, दवा आदि के लिए भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सदर प्रखंड के सभी अनुबंध कर्मियों ने सिविल सर्जन डॉ बच्चा प्रसाद सिंह के नाम लिखित आवेदन देकर गुहार लगायी कि जल्द मानदेय देना का कृपा करें. अनुबंधकर्मियों द्वारा जिला लेखा प्रबंधक रवींद्र कुमार सिंह से मिलने पर आश्वासन दिया गया कि जल्द ही राज्य से फंड आ जायेगी. सभी अनुबंध कर्मियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि अगर जल्द ही मानदेय नहीं दिया जाता है तो अनुबंध कर्मी आंदोलन के लिए विवश होंगे, जिसकी सारी जिम्मेवारी स्वयं विभाग की होगी. मौके पर अनुसुभाषणी मरांडी, अंजना कुमारी, सुशीला सोरेन, मोनिका मुर्मू, शिलवंती सोरेन, रेशमा टुडू, सुमन खालको, गीता कुमारी, मो मिराज अख्तर, नेली रोजमेरी मरांडी, सबिना हांसदा, बालिका मुर्मू, प्रेमलता मुर्मू, राहेल टुडू, जयश्री मरांडी, ओलिव वाणी सोरेन, अंजना साह, स्नेहलता बास्की आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है