दुमका. प्लस टू नेशनल स्कूल परिसर में स्थित आदिवासी बालक कल्याण छात्रावास में गुरुवार को एक छोटे गैस सिलेंडर में आग लगने से छात्रों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. आग लगने पर उक्त कमरे में रहनेवाले छात्र ने हल्ला किया, तो आसपास के छात्र कमरे में आकर सिलेंडर में लगे आग को बुझाया. इस दौरान कमरे में लगे बैड, कॉपी-कागज एवं बैड के नीचे पर्स में रखे 4 हजार रुपये जल गया. इसकी सूचना मिलते ही छात्रनेता श्यामदेव हेंब्रम घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की. श्री हेंब्रम ने कहा कि राज्य सरकार व जिला कल्याण कार्यालय के उदासीन रवैये की वजह से ऐसी घटनाओं की पुनरावृति बारंबार हो रही है. ऐसी घटना पहले भी कई बार घट चुकी है. आज बड़ी घटना घट सकती थी. कुछ अनहोनी होती, उससे पहले ही छात्रों ने सूझबूझ से आग को काबू किया. राहत वाली बात थी कि उक्त रूम के बगल में ही बाथरूम था, जिससे छात्र तुरंत बाल्टी से पानी लाकर आग पर काबू पाने में सफल रहे. छात्रावास के छात्रों ने कई बार आवेदन देकर जिला प्रशासन से रसोईया व रसोई घर के निर्माण कराने की मांग की है, पर अब तक कोई पहल नहीं हो सकी. जिस कारण आज छात्र बड़ी घटना का शिकार हो जाते. इसी छात्रावास के नीचे तल में एनसीसी बटालियन ने कब्जा कर रखा है. जिससे छात्रों को रहने एवं अन्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसकी सूचना उपायुक्त को भी दी गयी है. छात्रों ने एनसीसी बटालियन के यूनिट को दूसरे जगह शिफ्ट करने की मांग भी की, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हो सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है