जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर आज के बंद का किया समर्थन
राज्यभर से कई छात्रों द्वारा प्रमाणों को इकट्ठा कर जेएसएससी कार्यालय को सुपुर्द कर दिया
दुमका. आदिवासी क्रांति सेना ने दुमका सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तीन अक्तूबर को झारखंड बंद का आह्वान किया है. केंद्रीय संगठन महासचिव निखिल मुर्मू ने कहा कि 21 एवं 22 सितंबर को राज्य भर में आयोजित जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 में प्रश्न पत्र लीक का आरोप पूरे राज्य के परीक्षार्थी लगा रहें हैं. राज्यभर से कई छात्रों द्वारा प्रमाणों को इकट्ठा कर जेएसएससी कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया है, जिसपर छात्रों का आरोप है कि जेएसएसी कार्यालय तमाम सबूतों को टालमटोल रवैया कर नकार रही है. इसपर तमाम छात्र की मांग हैं. झारखंड सरकार जेएसएससी सीजीएल 2023 परीक्षा प्रक्रिया की संपूर्ण रूप से जांच कराएं और परीक्षा को रद्द करें. इसके साथ सरकार सही स्थानीय नीति व नियोजन नीति बनाये. बताया कि सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक पूरे व्यावसायिक प्रतिष्ठान, बाजार, रोड, ट्रांसपोर्ट बंद रहेगा, केवल इमरजेंसी सेवा को छूट दी जायेगी. मौके पर केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमर मरांडी, सीमांत हांसदा, लवकिशोर टुडू, डेविड, राजू हांसदा, डोनाल्ड हांसदा, चंदू हेंब्रम, फ्रांसिस हेंब्रम, रवि, जुनास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है