दुमका. भारतीय जनता पार्टी की ओर से अग्रसेन भवन दुमका में बैठक हुई, जिसकी जिलाध्यक्ष गौरव कांत ने की. बैठक में गोड्डा के विधायक अमित मंडल उपस्थित रहे. श्री मंडल ने परिवर्तन यात्रा की सफलता सुनिश्चित करने का आह्वान किया. कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों व तुष्टि करण की राजनीति के कारण युवाओं में आक्रोश है, महिलाओं में आक्रोश है. बीजेपी परिवर्तन यात्रा के माध्यम से हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जनता के बीच जायेगी. कहा कि संताल परगना की डेमोग्राफी पूरी तरह से बदल चुकी है. इन सब मुद्दों को लेकर जनता को जागरूक करना यही परिवर्तन यात्रा का मुख्य उद्देश्य है. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि पूरे संताल परगना और दुमका जिला में यह यात्रा एक मील का पत्थर साबित होगी. कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ झारखंड में सरकार बनायेगी. जिलाध्यक्ष गौरव कांत ने बताया कि पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता इस परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. मौके पर प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, विधानसभा प्रभारी चुन्नूकांत, सीताराम पाठक, सुरेश मुर्मू, विवेकानंद राय, धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, पिंटू साह, बबलू मंडल, मार्शल ऋषिराज टुडू, ममता साह, अमिता रक्षित, जूली यादव, अंजुला मुर्मू, गुंजन मरांडी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है