बासुकिनाथ चूड़ी गली में अग्निकांड पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

अगलगी के कारण की जांच करने की मांग की

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 12:00 PM

बासुकिनाथ. बासुकिनाथ में अग्निकांड से पीड़ित दुकानदारों ने सोमवार को प्रशासन से मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. बासुकिनाथ चूड़ी गली और सब्जी बाजार के दर्जनों दुकानदारों ने प्रशासन से सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए यथाशीघ्र मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. बतादें कि रविवार को उपायुक्त के निर्देश पर अग्निकांड के पीड़ित दुकानदारों की सूची सीआई अभिषेक कुमार एवं राजस्व कर्मचारी अवनीकांत वाजपेयी ने बनाई थी. इसमें बड़े थोक विक्रेता व दुकानदार की संख्या 72 जबकि फुटपाथी दुकानदार की संख्या 37 सहित कुल 109 प्रभावित दुकानदार शामिल है. समाजिक कार्यकर्ता सह लायंस क्लब के चेयरमैन मिथिलेश कुंवर के साथ अग्निकांड के पीड़ित दुकानदारों ने सरकारी मदद को लेकर प्रदर्शन किया. चूड़ी गली में आग लगने का कारण का अबतक पता नहीं चला है. ग्रामीण व दुकानदार यह जानने का लगातार प्रयास कर रहे हैं कि आखिर दुकानों में आग कैसे लगी. कुछ लोगों का कहना है कि शॉट सर्किट के कारण आग लगी होगी. खैर जो भी हो यह जांच का बिषय है. दुकानदारों ने स्थानीय प्रशासन से इसकी जांच की भी मांग की है. मौके पर व्यवसायी कुंदन लाहा, गौतम भगत, सेतु भगत, दिनेश झा, भूकरु दास, बलराम दास, पुटू पाल, बबलू भगत, आनंद भगत, लालू भगत, महेंद्र भगत, बली प्रसाद यादव, हरिप्रसाद शील, उदयनारायण राय, सुधीर राव, रामप्रसाद हजारी, महेंद्र मंडल, चंदन राव, दीपक कुमार चौरसिया, प्रदीप राव, शंकर चौरसिया, संध्या देवी, राजेश कुमार साह, विपीन दे, प्रभात दे, मणिभूषण सेन, प्रकाश राय, मुन्ना भगत, अशोक पाल, विश्वनाथ वर्मा, रविकांत भगत, रंजीत भगत, लालू गोस्वामी, संजय भगत, लक्ष्मी कुमारी, संजय वर्मा, रितीक वर्मा, सेतु भगत, अजय प्रसाद भगत, संजय ठाकुर, विद्यासाह खटिक, अमन कुमार का, राकेश कुमार लाहा, विष्णु लाहा, शंभू ठाकुर, दीपक कुमार मंडल, संजीव झा, विकास चंद्र झा, मनोज दास, शशि भगत, श्याम सुंदर मंडल, रजनीकांत भगत, हृदय मंडल सहित भारी संख्या में पीड़ित दुकानदार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version