35 हजार श्रद्धालुओं ने फौजदारी बाबा का किया जलाभिषेक
कार्तिक सोमवारी एकादशी पर बासुकिनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी
बासुकिनाथ. कार्तिक कृष्ण पक्ष रमा एकादशी तिथि सोमवारी पर बाबा फौजदारीनाथ दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. भक्तों ने बाबा फौजदारीनाथ की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडितों द्वारा षोडशोपचार विधि से पूजा अर्चना की गयी. करीब 35 हजार शिवभक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. मंदिर पुजारी ने भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना व शृंगार पूजन किया. पुरोहितों ने दूध, दही, घी, गुड़, भांग, ईख का रस, गंगाजल आदि से पंचामृत स्नान कराया. चार बजे भोर से मंदिर प्रांगण में भक्तों का तांता लगा रहा. सरकारी पूजा के दौरान पुरोहित के द्वारा षोडशोपचार पूजा द्वारा बाबा की विशेष पूजा अर्चना की गयी. सरकारी पूजा के बाद मंदिर गर्भगृह का गेट भक्तों के लिए खोल दिया गया. श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर बाबा फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना की. पंडित सुधाकर झा ने बताया कि सोमवारी व रमा एकादशी पर शिव के पंचाक्षरी मंत्र का जप व अभिषेक करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. इसके साथ ही भक्तों ने मनौतियों को लेकर बच्चों के मुंडन संस्कार, भोलेनाथ व माता पार्वती का गठबंधन, शृंगार पूजन, शांति पूजन, जप अनुष्ठान, महामृत्युंजय मंत्र जप, कालसर्प दोष शांति पूजन सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान नियम निष्ठा पूर्वक संपन्न करवाएं. संपूर्ण मंदिर परिसर हर-हर महादेव के नारे से गुंजायमान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है