शिविर में किसानों को फसल बीमा दी गयी जानकारी
धान के लिए 80 प्रतिशत फसल नुकसान होने पर 70 हजार एवं मक्का के लिए 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा : जयप्रकाश
बासुकिनाथ. जरमुंडी प्रखंड की राजा सिमरिया पंचायत में मंगलवार को सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल की ओर से शिविर लगाकर स्थानीय किसानों का फसल बीमा कराया गया. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के इस शिविर में सैकड़ों किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सांसद प्रतिनिधि श्रीमंडल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा यह योजना वर्ष 2016 में कृषक हित में प्रारंभ किया गया था, इसका उद्देश्य फसलों के जोखिम कवर करके किसानों को सुरक्षा प्रदान करना है. इस योजना के तहत 80 प्रतिशत फसल नुकसान होने पर धान के लिए 70 हजार एवं मक्का के लिए 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जायेगा. जयप्रकाश मंडल ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को झारखंड में बंद कर दिया गया था. फलस्वरूप वर्ष 2022-23 एवं वर्ष 2023 -2024 में सुखाड़ के बावजूद यहां के किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया. आने वाले विधानसभा चुनाव में यहां का किसान मुंहतोड़ जवाब देगी. मौके पर शिविर में कृष्णकांत तिवारी, प्रज्ञा केंद्र संचालक प्रकाश मांझी, रमाकांत शर्मा, प्रमोद यादव, सुनील कुमार, हरिलाल हेंब्रम, अरविंद मांझी, कागजी कुंवर, सनत हांसदा, सुशील कुमार, मीरा देवी, रेखा देवी, सुनीता कुमारी, बुलबुल कुमारी, ममता देवी, मुना कुमार, सोहन कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है