बोल-बम सेवा समिति ने की कांवरियों की सेवा

श्रावण मास में प्रतिदिन कांवरियों को भोजन, स्वास्थ्य की सुविधा प्रदान की जा रही है

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 12:14 AM
an image

बासुकिनाथ. बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन के समीप स्वयंसेवी संस्था के तत्वावधान में बोल बम सेवा समिति द्वारा सेवा शिविर का आयोजन किया गया है. श्रावण मास की चौथी सोमवारी को बोल बम सेवा समिति के संयोजक रितेश झा एवं सहयोगी साथियों द्वारा कांवरियों को खीर खिलाया गया. इस दौरान सेवा शिविर में कांवरियों के लिए गर्म पानी, चाय, दूध एवं स्वास्थ्य सुविधा भी प्रदान की गयी. सेवा समिति के संयोजक ने बताया कि इस सेवा शिविर के माध्यम से पूरे महीने कांवरियों की सेवा प्रदान की जा रही है. यहां कांवरियों को भोजन के साथ अल्पाहार एवं स्वास्थ्य सुविधा भी प्रदान की जा रही है. बताया कि समिति द्वारा लगातार तीसरे वर्ष कांवरियों की सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इस शिविर के संचालन में राधा स्वामी संगठन के संथाल परगना प्रभारी जूली सिन्हा, अशोक सिंह, सुरेश मंडल, आशा झा, रतन यादव, संजीत साह, संतोष यादव, रोहित यादव, संजीव सिंह, सोनू कुमार, कार्तिक झा, मोनू कुमार सहित अन्य साथी जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version