बासुकिनाथ मंदिर में डीजीपी ने की बाबा फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना

पंडा- पुरोहितों के दल ने विधि-विधान पूर्वक दूध, गंगाजल व गन्ने के रस से भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कराया

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 11:43 PM
an image

बासुकिनाथ. आश्विन माह, शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि सह नवरात्रि के छठे दिन के पावन अवसर पर झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बाबा फौजदारीनाथ का पूजा-अर्चना की. डीजीपी को उनके तीर्थ पुरोहित पंडित मणिकांत झा, मुकेश झा,आशीष बाबा सहित ग्यारह सदस्यीय पंडा- पुरोहितों के दल ने विधि-विधान पूर्वक दूध, गंगाजल व गन्ने के रस से भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कराया. इसके बाद भोलेनाथ, माता पार्वती, माता काली, शत्रुसंहारिणी बगलामुखी माता की पूजा अर्चना के उपरांत वैदिक आरती कराई. पूजनोपरांत तारापीठ के लिए प्रस्थान कर गए. इस दौरान आईजी क्रांति कुमार, डीआईजी संजीव कुमार, एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार, जरमुंडी एसडीपीओ अमित कुमार कच्छप, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल व बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version