Loading election data...

मयूराक्षी कला मंच में फटा गैस सिलिंडर, बाल-बाल बचे श्रद्धालु

राजकीय श्रावणी मेला क्षेत्र बासुकिनाथ नंदी चौक स्थित मयूराक्षी कला मंच में शनिवार को गैस सिलिंडर फटने से अफरा तफरी

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 8:50 PM
an image

बासुकिनाथ. राजकीय श्रावणी मेला क्षेत्र बासुकिनाथ नंदी चौक स्थित मयूराक्षी कला मंच में शनिवार को गैस सिलिंडर फटने से अफरा तफरी मच गयी. इस घटना में किसी के हताहत या किसी प्रकार नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है. यह घटना शनिवार अपराह्न करीब 3:45 बजे की है. जब मयूराक्षी कला मंच में कांवरिया गण बारिश से बचने के लिए अंदर विश्राम कर रहे थे. इस क्रम में घूम-घूमकर गरम चाय बेचनेवाले एक फेरीवाले के स्टोव लगे सिलिंडर में आग लग गयी. आग की लपटें स्टोव से निकलता देख लोग डरने लगे. इसी क्रम में एक स्थानीय दुकानदार महेश साह ने साहस और सूझ-बूझ का परिचय देते हुए एक बांस की मदद से पंडाल के अंदर से जलते हुए सिलिंडर को बाहर फेंक दिया. उसने कांवरियों को अनहोनी से बचने के लिए दूर जाने की हिदायत भी दी. पंडाल में मौजूद श्रद्धालु व अन्य लोग दूर होकर पीछे मंच के पास चले गए. तभी जलते हुए दो लीटर वाला गैस सिलेंडर बम के धमाके के साथ चिथड़े चिथड़े हो गया. धमाके से सिलिंडर के उड़ते हुए टुकड़े तेजी से बिखरकर पंडाल के कई हिस्सों को फाड़कर निकल गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी श्रद्धालु को अथवा अन्य लोगों को जान माल की क्षति नहीं हुई. नाजुक क्षण की अहमियत समझकर लोग पहले ही सतर्क हो गए थे. लोगों ने वक्त रहते जलते गैस सिलिंडर से दूरी बना ली,अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. गैस सिंलेडर फटने का धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी. धमाके की आवाज सुनकर पास में स्थित जरमुंडी थाना के सब इंस्पेक्टर एवं मुंशी अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि फेरी लगाकर चाय बेचने वाला इस घटना के बाद मौका देखकर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version