नीति आयोग के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, संपूर्णता अभियान के तहत कराया गया शपथ ग्रहण
जरमुंडी के सभी गांव व पंचायत में कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा, उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच करवायी गयी
बासुकिनाथ.नीति आयोग द्वारा आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत जरमुंडी प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमें नीति आयोग के तहत संपूर्णता अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में जरमुंडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ कुंदन भगत द्वारा कर्मियों को दीप प्रज्वलित कर संपूर्णता अभियान के तहत शपथ ग्रहण कराया गया. बीडीओ ने इस अभियान में शामिल लक्षित छह सूचकांकों को संतृप्त करने की योजना के बारे में बताया. उन्होंने इस अभियान को हर पंचायत, हर गांव तक पहुंचाने की बात कही. इसके सूचकांकों के लक्ष्य प्राप्ति के लिए हर पंचायत में कैंप का आयोजन करने की बात कही. बताया कि उक्त कैंप में मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं अन्य जांच भी कराई जायेगी. कैंप की शुरुआत शनिवार को जरमुंडी प्रखंड कार्यालय में हेल्थ कैंप लगाकर किया गया. बीडीओ ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रभाग का उद्देश्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 के अनुरूप नीतिगत इनपुट प्रदान करना तथा भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत, आर्थिक रूप से किफायती और सुलभ बनाना है. इस हेल्थ कैंप में सभी प्रखंड कर्मी एवं उपस्थित लोगों द्वारा उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच करवायी गयी. इस कार्यक्रम में राजू कुमार, आकांक्षी प्रखंड फेलो, जरमुंडी द्वारा अभियान के तहत शामिल छह सूचकांकों को तीन माह में संतृप्त करने की योजना बताई गयी और इसे एक जन आंदोलन के रूप में जरमुंडी के हर एक नागरिक तक पहुंचने के लक्ष्य के बारे में बताया गया. कहा अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में पोषण और स्वास्थ्य जांच शिविर लगेंगे, ग्रामवासी शिविरों में अवश्य पहुंचे. मौके पर मयंक भारद्वाज, बीएओ अक्षय कुमार, डाॅ अभिषेक कुमार, अवनी कुमार वाजपेयी सहित जरमुंडी प्रखंड कर्मी, अंचलकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है