38.27 करोड़ रुपये से बनेगी कालाडुमरिया-पांडवेश्वरनाथ-सुमेश्वरनाथ पथ

हेमंत सोरेन की सरकार जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार प्रयत्नशील

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 11:41 PM

बासुकिनाथ. जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत कालाडुमरिया से पांडवेश्वरनाथ, सुम्भेश्वरनाथ पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण कार्य का कालाडुमरिया में विधायक बादल पत्रलेख द्वारा शिलान्यास किया गया. यह सड़क 4.98 किलोमीटर लंबी होगी, जिसे 38.27 करोड़ की लागत से बनाया जायेगा. इस पथ का निर्माण होने से जरमुंडी-सरैयाहाट के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. मौके पर विधायक पत्रलेख ने कहा कि वह क्षेत्र के लगातार विकास को लेकर दृढ़संकल्पित हैं. क्षेत्र का समुचित विकास ही एकमात्र लक्ष्य है. हेमंत सोरेन की सरकार जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार प्रयत्नशील है. बताया कि इस सड़क के निर्माण से काला डुमरिया, बांसजोरा, दलदली, पिपराडंगाल, खोरीवार, अमरी, रायकिनारी, सरकंडा, श्रीरामपुर सहित आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. किसान अपने खेतों के उपज को बाजार तक सुगमतापूर्वक लेजाकर बेच सकेंगे. यह सड़क जरमुंडी से सरैयाहाट प्रखंड को सीधे तौर पर जोड़ेगी. मौके पर कन्हाई रजक, बीरबल सिंह, रंजीत मलिक, उमेश यादव, गणेश सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version