22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरमुंडी गरडी के बड़ा बांध तालाब से कचरे के ढेर को हटाया

छठ घाट पर चलाया गया साफ-सफाई अभियान

बासुकिनाथ. नगर पंचायत बासुकिनाथ अंतर्गत गरडी स्थित बड़ा बांध तालाब में नपं प्रशासक अजमल हुसैन के नेतृत्व में छठ घाट पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को नगर पंचायत के सभी कार्यालय कर्मी के साथ नपं प्रशासक अजमल हुसैन की ओर से बासुकिनाथ शिवगंगा, छठ घाट बड़ा बांध, गरडी का व्यापक स्तर पर साफ-सफाई की गयी. छठ घाट से प्लास्टिक का कचरा सहित गंदगी को हटाया गया. घाट पर पानी में फैले जलीय घास, खरपतवार व कचरे को हटाया गया. घाटों पर बने फिसलन को भी ठीक किया गया. छठ व्रतियों के आने जानेवाले मार्ग को सुगम बनाया जा रहा है. छठ घाट जाने वाले मार्ग व आसपास की सभी झाड़ियों को हटाया गया. नपं प्रशासक श्री हुसैन ने बताया कि नपं क्षेत्र अंतर्गत सभी छठ घाटों की समय पूर्व साफ-सफाई कर पूर्ण रूप से तैयार कर दिया जायेगा. सभी छठ घाट जाने वाले मार्ग पर पानी टैंकर की मदद से पानी का बौछार मारकर मार्ग को सुगम बनाया जायेगा. नपं क्षेत्र में इस दौरान प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है. सभी बिजली पोल में लगे वेपर लाइट को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया है. मौके पर नगर प्रबंधक कुमारी प्रियंका, सहायक अभियंता शैलेश कुमार, जेई टिंकू, भाष्कर पंडा, सुबोध पंडा, कुंदन कुमार, सफाई जमादार नरेश दास, फील्ड सुपरवाइजर रामानंद पत्रलेख, अजय राय, संतोष मांझी, अजय दास, लाल बाबू मिश्रा, शुभम मिश्रा, सुदीन यादव, सफाई मित्र, निरंजन दास एवं कार्यालय कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें