जरमुंडी में पांचवें दिन भी नहीं हुई पेयजलापूर्ति, पानी खरीदकर पी रहे हैं लोग

नपं के अधिकारी व कर्मी को इससे कोई मतलब नहीं रहता है

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 11:56 PM
an image

बासुकिनाथ. नगर पंचायत के जरमुंडी में पांचवें दिन बुधवार को भी पेयजलापूर्ति नहीं हुई. धोबैय नदी के पास पानी के पाईप लाइन में लीकेज के कारण पेयजलापूर्ति नहीं हो पा रही है, स्थानीय लोग परेशान हैं. वार्ड संख्या एक से लेकर वार्ड संख्या पांच तक के करीब साढ़े नौ हजार ग्रामीणों को सप्लाई जल नहीं मिल रहा है. पानी की किल्लत के कारण लोग परेशान है, 20-30 रुपये प्रति जार पानी खरीदकर पीने को विवश हैं. ग्रामीण राजेश कुमार, रानी देवी, दिलीप साह, अक्षय कुमार आदि ने बताया कि पानी शुल्क वसूली नपं द्वारा किया जाता है, बावजूद क्षेत्र में पानी का सप्लाय नहीं होने पर नपं के अधिकारी व कर्मी को इससे कोई मतलब नहीं रहता है. बतादें कि नोनीहाट स्थित धोबैय नदी के पास पानी के पाईप लीकेज की समस्या पांचवें दिन भी दुरुस्त नहीं होने से जनता परेशान है. संवेदक एजेंसी अन्ना कारपोरेशन को जलापूर्ति का कार्यभार विभाग द्वारा सौंपा गया है, पर संवेदक की लापरवाही बदस्तूर जारी है. ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारी व पूर्व वार्ड पार्षद से कई बार पेयजल समस्या दूर करने की शिकायत की गयी, पर अब तक कुछ नहीं हुआ. विभाग द्वारा संबंधित एजेंसी के कार्यों की ठीक से मॉनिटरिंग नहीं किए जाने से एजेंसी द्वारा निरंतर लापरवाही बरती जा रही है. बतादें कि कुछ दिनों पूर्व भाल्व खराब हो गया था, जिससे दो सप्ताह जलापूर्ति बाधित हो गयी. भाल्व की मरम्मत में संवेदक एजेंसी ने दो सप्ताह लगा दिया. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता पीबी कच्छप ने बताया कि पाइप लाइन में फाॅल्ट आ गया है, संबंधित टेक्नीशियन को कहा गया है जल्द ही पाइप लाइन की मरम्मति कर क्षेत्र में जलापूर्ति शुरू कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version