35 हजार भक्तों ने पूजा-अर्चना कर फौजदारीनाथ से मांगी सुख-समृद्धि

नाग पूजा पर बासुकिनाथ मंदिर में पूजा प्रार्थना करते भक्तों की भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 7:59 PM

बासुकिनाथ. आषाढ़ मास शुक्ल द्वितीया तिथि रविवार को बाबा फौजदारीनाथ दरबार में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. देर शाम तक भक्तों ने दूध और गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक किया. बाबा फौजदारीनाथ से मांगी सुख-समृद्धि. चार बजे भोर मंदिर का पट खुला, सरकारी पूजा के बाद श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह का पट खोल दिया गया. करीब 35 हजार से अधिक भक्तों ने स्पर्श पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की. भक्तों ने भगवान को पका हुआ कटहल का भोग लगाया. मंदिर परिसर में शिवभक्तों ने कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान कराये. मंदिर पुजारी डब्ल्यू झा ने बाबा फौजदारीनाथ व माता पार्वती का भव्य शृंगार पूजा की. मंदिर के पंडितों ने दूध, दही, घी, ईत्र, ईख का रस, फूल, बेलपत्र आदि से भोलेनाथ का अभिषेक कर पूजा की गयी. भक्तों ने भगवान शिव व माता पार्वती का गठबंधन कराया. बच्चों का मुंडन संस्कार कराया. श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवगंगा में स्नान कर भगवान भोलेनाथ की पूजा की. गर्भगृह द्वार तक भक्तों ने दंडवत प्रणाम किया. कतारबद्ध होकर भक्तों ने जलार्पण किया. एसडीओ कौशल कुमार, मंदिर प्रभारी सह सीओ आशुतोष ओझा एवं पुलिस निरीक्षक सत्यम कुमार ने श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version