27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फौजदारी दरबार में 55 हजार कांवरियों ने किया जलाभिषेक, आस्था से सराबोर. बासुकिनाथ भादो मेला में भी दिख रहा है भक्ति का अद्भूत संगम

शाम पांच बजे फौजदारीनाथ की विश्राम पूजा के लिए कांवरियों का जलार्पण और पूजा रोक दी गयी

बासुकिनाथ. भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि शुक्रवार को रिमझिम बारिश के बीच बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. बरस रही रिमझिम बारिश के बूंद के बीच भक्ति का अद्भूत संगम चहुं और दिख रहा है. तीन बजे भोर से ही मंदिर प्रांगण में कांवरियों की भीड़ लगी रही. गर्भगृह में पुरोहित पूजा के बाद कांवरिया श्रद्धालुओं के लिए मंदिर गर्भगृह के कपाट को खोल दिया गया. मंदिर प्रबंधन के अनुसार 55 हजार कांवरियों ने किया जलाभिषेक. पूरा मेला क्षेत्र एवं रूट लाइन केसरिया रंग से सराबोर है. सुबह तीन बजे से श्रद्धालु कतारबद्ध होकर भगवान नागेश का जलाभिषेक करना प्रारंभ किया. शाम पांच बजे फौजदारीनाथ की विश्राम पूजा के लिए कांवरियों का जलार्पण और पूजा रोक दी गयी. इस बीच बाबा नागेश की षोडशोपचार पूजन के बाद क्षणिक विश्राम के लिए शिव मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए. इस दौरान श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना व जलाभिषेक बंद रहा. विश्राम पूजन के बाद मंदिर के कपाट पुनः खोले गए और कांवरियों ने फिर से मंदिर में जलार्पण करना शुरू किया, जो रात्रिकालीन शृंगार पूजा तक लगातार जारी रहा. कांवरियों की कतार संस्कार मंडप होते हुए क्यू कॉम्पलेक्स तक पहुंच गयी थी. मंदिर परिसर बाबा के जयकारे से गुंजायमान रहा. भक्तों ने मंदिर कार्यालय से 300 रुपये का शीघ्रदर्शनम टोकन लेकर सुलभ जलार्पण किया. भक्तों ने स्पर्श पूजा के बाद मंदिर प्रांगण में भोलेनाथ की आरती भी की.

मेला क्षेत्र में तीसरी आंख की है नजर

बासुकिनाथ. भादो मेले में सीसीटीवी के मदद से अधिकारी मंदिर एवं मेला क्षेत्र पर नजर रखे हुए हैं. मंदिर प्रशासनिक भवन के कंट्रोल रूम बनाया गया है, नियंत्रण कक्ष में एलईडी सीसीटीवी लगाया गया है. जिसके मदद से मंदिर व मेला क्षेत्र के प्रत्येक गतिविधियों पर वरीय अधिकारी नजर रखे हुए है. शुक्रवार को एसडीपीओ संतोष कुमार, बीडीओ कुंदन भगत, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के मदद से मंदिर व मेला क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर बनाये रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें