सूखो बाबा ने नेपाल के यात्री का 22,500 रुपये लौटाया

सड़क पर गिरे नोट के बंडल को मंदिर के पुरोहित ने नेपाल के यात्री को लौटायी

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 7:43 PM
an image

सड़क पर गिरे नोट के बंडल को मंदिर के पुरोहित ने नेपाल के यात्री को लौटायी प्रतिनिधि, बासुकिनाथ बाबा फौजदारीनाथ की पावन नगरी में नेपाल से आये एक यात्री का नोटों का बंडल समर्पण चौक के समीप गिर गया. मंदिर के पुरोहित सूखो बाबा की नजर पड़ी, उन्होंने नोटों का बंडल उठाकर चौक के आसपास नोटों के बंडल के मालिक का पता लगाने का प्रयास किया. लेकिन सफलता नही मिलने पर सूखो बाबा ने मंदिर कार्यालय में सहायक प्रबंधक मंदिर कर्मी सुभाष राव, कपिल पंडा, गौतम राव व अन्य को उपरोक्त राशि सौंप कर इसके मालिक तक पहुंचा देने की बात कही. मंदिर के माइक से इस संदर्भ में उद्घोषणा भी कर दी गयी. मंदिर कार्यालय में नेपाल के सप्तरी जिलांतर्गत डलवा हनुमान नगर निवासी श्रीकांत यादव ने पहुंचकर नोटों की गड्डी पर दावा जताया व नोटों की सही संख्या आदि बताकर इसे प्राप्त किया. पैसे का मिलान कर मंदिर कर्मियों ने नेपाल के यात्री को पूरी राशि सौंप दी. पैसे मिलने की खुशी में श्रीकांत यादव ने मंदिर कार्यालय में 1100 रुपये बतौर दान राशि दी. जबकि पुरोहित सूखो बाबा को भी उपहार स्वरूप कुछ राशि प्रदान की. मौके पर उपस्थित लोगों ने पुरोहित सूखो बाबा के ईमानदारी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की. मौके पर मंदिर के कुंदन पत्रलेख, जितेंद्र झा, कुंदन झा, परमजीत झा, सुमन झा, पिनाक पांडेय, अशोक मिश्रा, रवींद्र मोदी, उदय मंडल सहित कई अन्य पंडा-पुरोहित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version