आज भाजपा के सुनील, सुरेश, परितोष व देवेंद्र कुंवर व झामुमो से डॉ लुईस मरांडी करेंगी नामांकन

जिले के चार विधानसभा सीट के लिए नॉमिनेशन को बचे हैं शेष दो दिन

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 11:54 PM

दुमका. चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए दो दिन शेष बचे हैं. इन दो दिनों में से सोमवार को कई प्रमुख प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इनमें भारतीय जनता पार्टी के चारो विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार दुमका विधानसभा क्षेत्र से सुनील सोरेन, जामा से सुरेश मुर्मू, शिकारीपाड़ा से परितोष सोरेन एवं जरमुंडी से देवेंद्र कुंवर शामिल हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा से दुमका प्रत्याशी बसंत सोरेन और शिकारीपाड़ा प्रत्याशी आलोक सोरेन पहले ही नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के सहयोगी और इंडिया गंठबंधन की ओर से जरमुंडी से कांग्रेस के प्रत्याशी बादल पत्रलेख भी नामांकन कर चुके हैं. जामा विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी भी सोमवार को ही नामांकन करनेवाली हैं. उनके नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद खिजुरिया स्थित झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास पर कार्यकर्ताओं का जुटान होगा. सभा होगी. इधर भारतीय जनता पार्टी के चारो उम्मीदवारों के नामांकन को लेकर आयोजित होनेवाली नामांकन सभा में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पहुंचेंगे. वे दुमका के यज्ञ मैदान में 11.20 बजे से 12.20 बजे तक इस सभा में मौजूद रहेंगे. असम के मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से पहले देवघर आयेंगे. फिर वहां से सड़क मार्ग से दुमका पहुंचेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version