14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में बस के धक्के से मोपेड सवार अधेड़ की मौत

दुमका-मसलिया पथ पर जामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुटोनाथ मंदिर के मुख्य गेट के पास

जामा. दुमका-मसलिया पथ पर जामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुटोनाथ मंदिर के मुख्य गेट के पास रविवार को पूजा ट्रेवल्स नाम के यात्री बस की चपेट में आने से मोपेड सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी ईलाज के क्रम में मौत हो गयी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही जामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में उस मोपेड सवार को उठाकर इलाज के लिये फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया. एएसआई कौशलेन्द्र सिन्हा ने बताया कि ईलाज के दौरान घायल की मौत हो गयी. मृतक 59 वर्षीय सोम मुर्मू जामा थाना क्षेत्र के छातापहाड़ी गांव का रहनेवाला था. वह किसी कार्य से मोपेड से दुमका जा रहा था. इसी दौरान चुटोनाथ गेट के पास पूजा ट्रेवल्स बस के चपेट में आ गया और बस के नीचे वो फंस गया. बस लगभग 100 मीटर जाने के बाद रुकी तो घायल को बस के नीचे से बाहर निकाला गया, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था. पुलिस एवं ग्रामीणों की तत्परता से उसे फूलो झानो अस्पताल भेजवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत शाम में हो गयी. उधर बस चालक बस खड़ी कर मौके से फरार हो गया. पुलिस बस को जब्त कर थाना ले आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें