विधायक बसंत सोरेन ने विजेता-उपविजेता काे किया पुरस्कृत
सत्यमेय जयते ने जीता फुटबाॅल टूर्नामेंट का फाइनल मैच
दलाही. मसलिया प्रखंड की रानीघाघर पंचायत अंतर्गत केंदडंगाल मैदान में शनिवार को तीन दिवसीय फुटबाॅल टूर्नामेंट का समापन फाइनल मैच के साथ हो गया. फाइनल मैच का विधिवत उद्घाटन झामुमो विधायक सह पूर्वमंत्री बसंत सोरेन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. बेहद रोमांचक रहे इस फाइनल मुकाबले में सत्यमेव जयते व एफसी ताला टंडी आमने सामनें थीं. निर्धारित समयावधि तक दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया कर दर्शक का मनमोह लिया. काफी देर तक दोनों टीमें 2-2 गोल की बराबरी पर रही. अंतिम समय में सत्यमेव जयते टीम से निर्णायक गोल दागकर 3-2 से खिताब अपने नाम कर लिया. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था. विधायक बसंत सोरेन ने विजेता सत्यमेव जयते टीम के कैप्टन व खिलाड़ियों को बीस हजार का चेक व ट्राॅफी प्रदान किया. वहीं, उप विजेता टीम एफसी ताला टंडी को पंद्रह हजार की राशि व ट्राॅफी दी गयी. मौके पर झामुमो प्रखंड सचिव असित वरण गोलदार क्लब के सदस्य जितेंद्र सोरेन, सिकंदर मुर्मू, रोहित हांसदा, मनोज किस्कू, साहब टुडू, धर्मेंद्र सोरेन, अजय टुडू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है