Loading election data...

जरमुंडी में फॉर्च्यूनर व अपाचे बाइक के जोरदार टक्कर में बाइक पर सवार तीन घायल, रेफर

एक घंटे तक देवघर दुमका मुख्य मार्ग लगा जाम

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 12:03 AM

जरमुंडी. थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर-दुमका पथ पर दुधानी गांव के पास अनियंत्रित फॉर्च्यूनर कार बीआर01एफसी 2100 व टीवीएस आपाची बाइक जेएच 04एबी 2597 की जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक पर सवार दो युवती व एक युवक सहित कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में तालझारी थानाक्षेत्र के कालाडुमरिया पंचायत अंतर्गत खुर्द डुमरिया निवासी 18 वर्षीया केसिया कुमारी व 13 वर्षीया उजलिया कुमारी एवं जरमुंडी थानान्तर्गत निसुंदरिया खैराबांध निवासी 22 वर्षीय कपिलदेव मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनों एक बाइक में सवार होकर जरमुंडी जा रहा था. लोगों ने बताया कि दुधानी स्कूल के समीप बने ब्रेकर के पास टके चपेट में बाइक आ गया. जिससे घायल होकर बाइक में सवार तीनों युवक युवती 30 फीट दूर जा गिरा. ब्रेकर के पास कार के पिछले हिस्से से बाइक टकरा गई, जिससे दुर्घटना घटी. दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से प्राइवेट वाहन में लोड कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया. चिकित्सक ने बताया कि घायल कपिलदेव मंडल का बांया जांघ की हड्डी तथा दोनों युवती का भी पैर की हड्डी टूट गया है. घटना को लेकर घायल केसिया कुमारी के पिता भूदेव महतो ने बताया कि केसिया अपने आधार कार्ड की त्रुटियों की सुधार करवाने जरमुंडी आ रही थी. इसी बीच दुधानी के पास फॉर्च्यूनर कार ने धक्का मार दिया. जिसमें बाइक पर सवार सभी लोग घायल हो गए. घटना में तीनों घायलों के पैर बुरी तरह टूट गए हैं. सड़क दुर्घटना के बाद भाग रही फॉर्च्यूनर कार को जमुआ गांव के समीप पकड़ लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version