बासुकिनाथ. तालझारी थाना अंतर्गत देवघर-बासुकिनाथ पथ पर नोढिया गांव बुढ़िकुरूआ के समीप यात्रियों से भरी बस जेएच 15डी/5462 की जोरदार धक्के से बाइक (जेएच15एफ/4589) सवार शख्स की मौत हो गयी. मृतक की पहचान देवघर जिला के थाना देवीपुर, जितकुंडा गांव निवासी 42 वर्षीय सुनील यादव के रूप में हुई. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि सोमवार को नोडिहा गांव के निकट तेज रफ्तार बस (पूजा ) की चपेट में आने से देवघर की ओर जा रहे बाइक सवार की मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि दुर्घटना के बाद बाइक सवार व्यक्ति बस के निचले हिस्से में फंस गया. बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गये. बस से सभी यात्री सकुशल नीचे उतरकर ग्रामीणों के सहयोग से बस के निचले हिस्से में फंसे बाइक सवार को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सभी असफल रहे. उसके बाद यात्रियों ने उसे बाहर निकालने के लिए बस को सड़क किनारे धक्का मार कर पलटी मरवाया. तब जाकर फंसे बाइक सवार व्यक्ति को बाहर निकाला जा सका. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो चुकी थी. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी, आक्रोशित लोगों ने देवघर-दुमका मार्ग को जाम कर दिया, आवागमन बाधित हो गया. छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलने के बाद तालझारी थाना प्रभारी अजित कुमार यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया, तथा वाहनों का आवागमन शुरू कराया. लोगों ने अधिकारियों से वाहनों की गति सीमा पर अंकुश लगवाने की मांग की. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है