उपराजधानी के अलग-अलग जगहों पर हादसे में दो लोगों की मौत
नदी में हाथ-पैर धोने गया था, पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबा
दुमका नगर. जिले में अलग-अलग हादसे में डूबकर किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गयी. नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. पहले हादसे में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के झुरको गांव में नदी डूबकर किशोर की मौत हो गयी. मृतक आशीष मांझी (14) झुरको गांव का ही रहनेवाला था. वह झुरको उत्क्रमित मध्य विद्यालय का सातवीं कक्षा का छात्र था. परिजनों के मुताबिक वह मंगलवार की सुबह शौच के लिए घर से निकला था. हाथ-पैर धोने के दौरान नदी के पानी का अंदाजा नहीं लगा पाया और पैर फिसलकर गहरे पानी में चला गया. ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उसे पानी से निकालकर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे हादसे में शहर के खुटाबांध तालाब में नहाने के दौरान डूबकर युवक की मौत हो गयी. मृतक जितेंद्र कुमार साह उर्फ जीतू (32) शहर के हरणाकुंडी मोहल्ले का रहनेवाला था. परिजनों ने बताया कि वह खुटाबांध तालाब में नहाने गया था. उस दौरान वह गहरे पानी में डूब गया. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना नगर थाना को दी. पुलिस की उपस्थिति में आसपास के लोगों के सहयोग से युवक को तालाब से बाहर निकाला गया. जब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है