पूजा में बेचने के लिए तैयार लड्डू में डाले गये थे औद्योगिक रंग
लगभग 80 किलो लड्डू कराया नष्ट, 10000 जुर्माना भी लगा
दुमका. जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने दूसरे दिन भी कार्रवाई करते हुए औद्योगिक रंग का खाद्य पदार्थ में उपयोग की शिकायत पर कार्रवाई की. पाया कि टीन बाजार के अंदर लड्डू बनाने वाले इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं, जो कैंसर का कारण बनता है. ऐसे औद्योगिक रंग का उपयोग कर बनाए गये तकरीबन 80 किलो लड्डू नष्ट करवाए गये, वहीं दुकानदार को दस हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया. वहीं आसपास के दुकानदारों को कड़ी चेतावनी भी दी गयी कि अगर औद्योगिक रंग का उपयोग लड्डू, बुंदिया या सेव बनाने में किया, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी तथा दुकान को सील कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है