दुधानी व हिजला नाग बासुकी मंदिर में डलिया चढ़ाने पहुंचे लोग
दुधानी नाग मंदिर में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु
दुमका. दुमका में दो स्थानों पर नाग पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी. मिनी अमर सिनेमा हॉल के पीछे स्थित दुधानी नाग मंदिर एवं डंगालपाड़ा हिजला रोड स्थित नाग मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही. लोग पंक्तिबद्ध तरीके से मंदिर के अंदर नाग देवता की पूजा करते दिखे. श्रद्धालुओं ने मंदिर में डलिया भी अर्पित किए. पुराना नाग मंदिर दुधानी में करीबन 76 सालों नाग पूजा हो रही है. यहां पहले एक छोटा मंदिर में लोग पूजा करते थे. धीरे-धीरे समय के साथ मंदिर का स्वरूप भी बदल गया. आज यहां बड़ा मंदिर बन चुका है. इस मंदिर में दुधानी समेत आसपास के लोग पूजा करने आते है. नाग पूजा के सफल संचालन में विक्रम तुरी, राकेश तुरी, दिलीप दास, छोटू तुरी, राजा तुरी शामिल है. वहीं, डंगालपाड़ा हिजला रोड स्थित नाग मंदिर में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ दिनभर बनी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है