15-16 लाख के जेवरात व डेढ़ लाख रुपये नकदी चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज

डाक कांवरियों की सेवा में गये व्यवसायी के घर से रविवार को हुई थी लाखों की चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 11:48 PM
an image

दुमका नगर. शहर के गिलानपाड़ा मोहल्ले में रविवार को दिन दहाड़े हुई लाखों की चोरी के मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गृहस्वामी संजय कुमार गोयल द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वह रविवार को पत्नी के साथ घर बंद करके कुरमाहाट बोल बम सेवा शिविर में सेवा करने गए थे. रात करीब आठ बजे लौटे. मुख्य द्वार का ताला खोलकर अंदर गया तो कमरे में सामान बिखरा पाया. खोजबीन के दौरान कमरे के साइड का खिड़की टूटा पाया. जिससे पता चला चोर खिड़की में लगे ग्रिल को काटकर अंदर प्रवेश किया और कमरे में रखे अलमीरा को तोड़कर नकद व जेवरात की चोरी की. सामानों को मिलने पर पाया कि सोने का चेन 3 पीस, 2 सोने का मंगलसूत्र, 4 पीस सोने की अंगूठी, 1 जोड़ी सोने की चूड़ी, 3 पीस सोने का पेंडेंट, सोने के नथ का रिंग 5 जोड़ी, चांदी का सिक्का 30 पीस, चांदी का ग्लास 8 पीस, चांदी का कटोरा 5 पीस, चांदी का पायल 10 पीस व 1 पीस सोने का नथ व डेढ़ लाख रुपया गायब पाया. जेवरात की अनुमानित कीमत करीब 15-16 लाख रुपया था. मामला दर्ज करते हुए पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version