9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बाइक की भिड़ंत में सब्जी विक्रेता की मौत, दो घायल

घायलों में हंसडीहा थाना क्षेत्र के खिलकिनारी गांव के अशोक महतो और जामा थाना क्षेत्र के फाड़ासिमल गांव के बिट्टू राय शामिल

दुमका नगर. दुमका-भागलपुर पथ पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के सहेजना गांव के पास शुक्रवार की रात दो बाइक की भिड़ंत में सब्जी विक्रेता की मौत हो गयी. वहीं दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर रामगढ़ पुलिस की सहायता से घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक भगीरथ मांझी(42) हंसडीहा थाना क्षेत्र के सरसाठाड़ी गांव का रहनेवाला था. वह दो बच्चों का पिता था. वहीं, घायलों में हंसडीहा थाना क्षेत्र के खिलकिनारी गांव के अशोक महतो और जामा थाना क्षेत्र के फाड़ासिमल गांव के बिट्टू राय शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल बिट्टू को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक भगीरथ सब्जी बेचने के लिए दुमका हटिया आया था, जहां से वह अशोक महतो के साथ घर लौट रहा था. सहेजना गांव के पास दो बाइकों की भिड़ंत में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पुलिस की सहायता से घायलों को पीजेएमसीएच लाया गया, जहां चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल भगीरथ को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. दोनों घायलों का इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें