तनाव में पत्थर व्यवसायी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
काफी आवाज देने के बाद दरवाजा नहीं खोलने पर परिजनों ने नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी
दुमका नगर. शहर के ग्रांट इस्टेट गोकुल धाम मोहल्ले में सोमवार की शाम पत्थर व्यवसायी ने अपने घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. परिजनों की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया. मृतक मधुरेन्द्र झा(55) गोकुल धाम के मोहल्ले के रहनेवाले थे. वह दो बच्चों के पिता थे. जानकारी के मुताबिक रक्षा बंधन की दोपहर को मधुरेन्द्र झा की पत्नी बेटी के साथ राखी बांधने मायके गयी थी. वहां से करीब पांच बजे लौटकर घर का दरवाजा बंद पाया. काफी आवाज देने के बाद दरवाजा नहीं खोलने पर परिजनों ने नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोलवाया तो उसे फंदे से लटकता पाया. जिंदा रहने की उम्मीद से परिजनों ने पुलिस की उपस्थिति में शरीर को फंदे से उतारा और पीजेएमसीएच लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमें आत्महत्या की जिम्मेवारी खुद पर ली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है