डिजनीलैंड मेला में टोरा टोरा झुला टूटकर गिरा, बड़ा हादसा होते-होते बचा, युवती समेत दो घायल, भर्ती

गोड्डा जिला अंतर्गत महागमा थाना क्षेत्र के बेलडीहा गांव की रहनेवाली है

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 11:59 PM

दुमका नगर. शहर के गांधी मैदान में लगे डिजनीलैंड मेला का टोरा टोरा झूला टूट जाने से युवती समेत दो लोग जख्मी हो गये. लोगों की सहायता से घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर रूप से घायल अन्नू मुर्मू को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया. वहीं, आंशिक रूप से चोटिल अनिमेष हांसदा को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. अन्नू मूल रूप से गोड्डा जिला अंतर्गत महागमा थाना क्षेत्र के बेलडीहा गांव की रहनेवाली है. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांसकनाली गांव में रिश्तेदार के यहां रहकर संत जेवियर्स कॉलेज में पढ़ाई करती है. वहीं अनिमेष गुहियाजोरी गांव का रहनेवाला है. परिजनों ने बताया कि शनिवार को वे लोग डिजनीलैंड मेला देखने गए थे, जहां दोस्तों के साथ टोरा टोरा झूला में बैठे थे. झूलने के क्रम में अचानक झूला टूट गया, जिससे दोनों नीचे गिर गये. आसपास के लोगों के शोर मचाने पर ऑपरेटर द्वारा झूला को रोका गया. मेला देखने आयी महिला ने हिम्मत की और घायलों को पीजेएमसीएच पहुंचाया. मेला परिसर में एम्बुलेंस नहीं रहने के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version