हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हाइवा के केबिन में चालक घंटे भर तक फंसा रहा
तेज रफ्तार कोयला लदे हाइवा ने आगे चल रहे एक अन्य हाइवा को पीछे से जोरदार ठोकर मार
गोपीकांदर. गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाईवे में गोपीकांदर थाना क्षेत्र के खेड़ीबाड़ी में पूर्व मुखिया शांति देवी घर के समीप तेज रफ्तार कोयला लदे हाइवा ने आगे चल रहे एक अन्य हाइवा को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. जिससे हाइवा का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जेएच04जेड 2707 कोयला हाइवा का चालक एक घंटा केबिन में फंसा रहा. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही गोपीकांदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल चालक को केबिन से बाहर निकलवाया. घायल चालक को गोपीकांदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. डॉक्टर सुमित आनंद ने घायल चालक नवीलाल सोरेन उम्र 34 साल पिता कालेश्वर सोरेन की प्राथमिक चिकित्सा की़ बायां पैर में ज्यादा चोट और हड्डी निकल जाने से बेहतर इलाज के लिए दुमका फूलों झानो अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल चालक नवीलाल सोरेन ने बताया दुमका में अनलोड करने के बाद वह वापस बीजीआर कंपनी कोयला लोडिंग में जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है