कार्य में लापरवाही पर 11 वीएलइ व दो सेविकाओं को शो-कॉज

लाभुक को फॉर्म नहीं मिल रहा हो वह सीडीपीओ कार्यालय में आकर ले सकते हैं

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 8:47 PM

गोपीकांदर. गोपीकांदर के बीडीओ गौतम कुमार मोदी ने प्रखंड कार्यालय में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सीएम मंईयां सम्मान योजना को लेकर बैठक की. इसमें लाभुकों के बीच फॉर्म के वितरण, सभी पंचायत भवनों में पेयजल की सुविधा और लाभुकों को कोई परेशानी नहीं हो इसे लेकर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. बैठक में सीडीपीओ गीता एलबिना बेसरा को यह सुनिश्चित करने को कहा कि यदि कोई सेविका कार्य नहीं कर रही है तो उस पर कार्रवाई करें. शिकायत मिलने पर तुरंत समस्या का समाधान करें. बीडीओ ने बताया लाभुकों के बीच सेविका और पंचायत सचिव के माध्यम से फॉर्म वितरण किया जा रहा है, जिस लाभुक को फॉर्म नहीं मिल रहा हो वह सीडीपीओ कार्यालय में आकर ले सकते हैं. अभी तक छह हजार से ज्यादा का फॉर्म वितरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि वीएलइ भी कार्य में लापरवाही नहीं बरते, अपने कार्य के प्रति सजग रहें. कार्य में लापरवाही के कारण 11 वीएलइ को शो-कॉज किया जा चुका है. सीडीपीओ ने बताया कि कार्य लापरवाही को लेकर सिद्धपहाड़ी व नामोडीह की सेविका को स्पष्टीकरण पूछा गया है. मौके पर बीपीआरओ विशाल कुमार, सुपरवाइजर लता किरण, मृणाली पांडे, बीपीएम शशि सुमन सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version