18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन नहीं मिलने से आक्रोशित कार्डधारियों ने चार घंटे तक रखा सड़क जाम

पहाड़पुर, सुरजुडीह, पर्वतपुर और कारीपहाड़ी के ग्रामीणों ने पूर्ण रूप से सड़क को चार घंटे तक जाम कर दिया

गोपीकांदर. एक बार फिर गोपीकांदर अनाज वितरण में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया. मंगलवार को गोपीकांदर-पाकुड़िया मुख्य मार्ग पर गोड़ी के गबला मोड़ के पास पहाड़पुर, सुरजुडीह, पर्वतपुर और कारीपहाड़ी के ग्रामीणों ने पूर्ण रूप से सड़क को चार घंटे तक जाम कर दिया. जाम में एंबुलेंस को छोड़ बाकी राजगीरों को काफी समय तक परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना मिलने पर 11 बजे के करीब स्थानीय पुलिस द्वारा जाम में शामिल कार्डधारकों को समझने की कोशिश की गयी, लेकिन वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग को लेकर जाम में अड़े रहे. स्थिति सामान्य नहीं होते देख गोपीकांदर अंचलाधिकारी राजा राम सिंह मुंडा और थाना प्रभारी ने जाम स्थल पहुंच कर कार्ड धारकों से समस्या की जानकारी ली. कार्डधारक हीरालाल हेंब्रम ने बताया कि पिछले पांच महीना से सुरजुडीह के डीलर हार्बेट हांसदा के द्वारा नियमित रूप से चार गांव के कुल 510 कार्ड धारकों में से मात्र 150 को ही राशन का वितरण किया जा रहा है, बाकी कार्डधारक को राशन नहीं दिया जा रहा है. इस मामले को लेकर कुछ दिन पहले सभी ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत बीडीओ से की थी, लेकिन डीलर के कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया. मजबूरन सभी कार्डधारक ग्रामीण आज सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हुए. सीओ और थाना प्रभारी ने सड़क पर उतरे कार्डधारकों को लिखित शिकायत प्रखंड कार्यालय में देने की बात कही. बीडीओ के 6 सितंबर तक चुनाव प्रशिक्षण में शामिल होने के कारण त्वरित कार्रवाई पर उन्होंने बताया कि उनकी उपस्थिति में संबंधित डीलर के विरुद्ध जांच कर उचित कार्रवाई करते हुए लाभुकों के पिछले महीना के बाकी राशन वितरण कर दिया जायेगा. पदाधिकारी द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद में ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम को खोल दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें