बारह दिन पहले दुर्गापुर हटिया में सड़क हादसे में हो गयी थी घायल, सड़क दुर्घटना में घायल संझली की रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में हुई मौत
गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाईवे में गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर साप्ताहिक हटिया के पास हुए हादसे
गोपीकांदर. गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाईवे में गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर साप्ताहिक हटिया के पास हुए हादसे में घायल संझली मुर्मू जिंदगी की जंग आखिरकार हार गयी. बारह दिन पहले यह महिला बकरी बेचने के लिए आई थी. बकरी बेचकर संझली घर जाने के लिए रोड के किनारे गाड़ी का इंतजार कर रही थी. अमड़ापाड़ा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक JH16H8032 के चालक ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी. महिला रोड पर ही गिर गयी. बाइक चालक अनमोल मुर्मू लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का रहने वाला है. अनमोल मुर्मू ने घायल महिला को गोपीकांदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया. डॉ पंचम लाल ने घायल महिला संझली मुर्मू का दायां पैर टूट जाने व ज्यादा खून निकल जाने से बेहतर इलाज के लिए दुमका फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया था. वहां से बेहतर इलाज के लिए संझली मुर्मू को देवघर प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां 12 दिन तक इलाज करवाया. इलाज में कोई सुधार नहीं होने पर शुक्रवार शाम को दुमका वापस लौट फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में फिर से भर्ती कराया. शनिवार सुबह अस्पताल के डाक्टर ने बाहर बेहतर इलाज के लिए ले जाने को कहा. बाइक चालक अनमोल मुर्मू उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स ले ही जा रहा था कि धनबाद के पास संझली की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है