तीन दिन से लापता युवक का शव कुएं से बरामद, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

प्रेम प्रसंग में पीट-पीटकर हत्या करने के बाद कुएं में डाला

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 11:20 PM
an image

हंसडीहा. थाना क्षेत्र के परमा से पुलिस ने 20 वर्षीय युवक का शव कुएं से बरामद किया है. शव की शिनाख्त इसी गांव के गोपाल मांझी के रूप में की गयी है. शव का तीन दिन तक कुएं में पड़े रहने की वजह से शव से बदबू आने लगी थी. मृतक के परिजनों के अनुसार गोपाल एक सप्ताह पहले ही बाहर से कमा कर घर लौटा था. बताया जाता है कि रविवार को किसी काम को लेकर वे घर से निकला और शाम तक घर नही पहुंचा. इसके बाद परिजनों द्वारा अपने स्तर से काफी खोजबीन की गयी. लेकिन गोपाल का कोई पता नहीं चला. मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि गोपाल का शव गांव स्थित एक कुएं में पड़ा हुआ है. सूचना पाकर मृतक के परिजन दौड़ कर कुएं के पास पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद सहायक अवर निरीक्षक बीएन सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कुएं से बाहर निकाला. साथ ही कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. पुलिस द्वारा बतलाया गया कि युवक के शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की पीट-पीट कर हत्या कर साक्ष्य मिटाने को लेकर कुएं में फेंक दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version